रायगढ़। क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ाने और खिलाडिय़ों को मौका देने के लिए टी-20 ब्लास्ट आयोजन समिति के द्वारा रायगढ़ स्टेडियम में ड्यूज बॉल आधारित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 12 टीमें शामिल होंगी।आयोजन समिति के सदस्य निलेश तिवारी, अमित कुंवर, अक्षय गुप्ता ने बताया कि संयोजक एवं वरिष्ठ सदस्य रामचन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में रायगढ़ स्टेडियम मे स्थानीय खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता की रात्रिकालीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमे सफेद बॉल में शानदार रौशनी के बीच रात्रिकालीन आयोजन मे 12 टीमें शामिल होंगी। लाखों के होंगे इनामसमिति के सदस्य अभिषेक गुप्ता, आशिक हुसैन व सचिन मिश्रा ने बताया कि इस भव्य आयोजन में इनामों की बारिश होने जा रही है। जिसमें पहला पुरस्कार 2 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार-1लाख रूपये रखी गई है। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरिज श्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेट कीपर आदि के लिए भी ट्रॉफी व नगद पुरस्कार रखे गए हैं। ज्ञात हो कि इस बार की इनामी ट्रॉफी विजेता एवं उपविजेता 6 फीट से भी ऊंची बनाई गई है। जो लोगों के लिए कौतुहल का विषय होगी। टीमों का हुआ गठनआयोजन समिति के सदस्य रजत शर्मा व गगनदीप सिंह, सचिन चौाहन ने जानकारी दी कि स्थानीय गेलेक्सी मॉल में सभी टीमों के डायरेक्टर टीम के गठन के लिए पहुंचे थे। जिसमें इन्ड्स एनर्जी, देवघर एजेंसी, एपी ब्लास्टर, आर.आर.एनर्जी, लिजेंड वारियर, केके हेमंत, रायगढ़ रायनोज, शिवांश सूपर ज्वाइंट्स, रायगढ़ पैथर, सूर्या सूपर किंग, रायगढ़ सिकंदर व संस्कार स्काई के प्रतिनिधि शामिल थे। कार्यक्रम के आरंभ में सभी को नियमावली बताई गई। यह प्रतियोगिता बीसीसीआई के नियमों के आधार पर खेली जाएगी। सभी टीम के आइकॉन प्लेयर चुने गए जिसमें गगनदीप सिंह, अभिषेक सेट्ठी, राहुल सिदार, राहुल नायक, आशीष कोरी, अक्षय गुप्ता, करण महेश, खिलेश सिदार, मोहसीन अहमद, अभिजीत साहू, आदर्श वर्मा, अजहरूल कादरी शामिल हैं। इसके बाद सभी खिलाडिय़ों की गुणवत्ता के आधार पर टीमें गठित हुई। रणजी स्तर के खिलाड़ी होंगे शामिलसमिति के निलेश तिवारी, सचिन चौहान, अभिषेक गुप्ता ने बताया कि 12 टीमों का चयन हुआ जिसमें14-14 खिलाडिय़ों की टीम बनी इसमें 5 खिलाड़ी रायगढ़ जिले से बाहर के प्रत्येक टीम में शामिल किए गए हैं। इन खिलाडिय़ों में रणजी स्तर के, बोर्ड खेले हुए, विश्वविद्यालय टीम के सदस्य, छत्तीसगढ़ 23, 19 व 16 के नामी खिलाड़ी शामिल हैं। बाहरी खिलाडिय़ों में इस प्रतियोगिता में शामिल होने की इतनी होड़ लगी थी कि केवल 60 खिलाडिय़ों का चयन होना था लेकिन 144 बाहरी खिलाडिय़ों ने पंजीयन फार्म भरा था। इससे पता चलता है कि इस प्रतियोगिता का महत्व कितना अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *