Site icon दो कदम आगे

बैगा रिसार्ट में गोंड चित्रकारी, पर्यटकों को करेंगे आकर्षित, पर्यटकों के लिए खुशखबरी एक नवंबर से खुलेगा एटीआर

अचानकमार टाइगर रिजर्व के शिवतराई स्थित बैगा रिसार्ट के कमरे व बाउंड्रीवाल का खास चित्रकारी से सजाई जा रही है। जगदलपुर से कुछ कलाकर यहां आए हैं। उनके द्वार गोंड चित्रकला के जरिए वन और वन्यजीवों की आकर्षक पेंटिंग बनाई जा रही है। एक नवंबर से जब एटीआर खुलेगा तो पर्यटकों को यह कलाकारी खूब आकर्षित करेगी।ATR Chhattisgarh: एटीआर में पर्यटकों के ठहरने के लिए काफी बड़ा रिसार्ट है, जहां 20 कमरे हैं। चारों तरफ हरियाली के साथ स्वीमिंग पूल व बच्चों के मनोरंजन के लिए कई चीजें हैं। प्रबंधन का मानना है कि जब पर्यटक बुकिंग कराकर यहां ठहरे तो जंगल भ्रमण के साथ रिसार्ट का भी भरपूर लुत्फ उठा सके। इस रिसार्ट का और आकर्षित बनाने की पहल की गई है। रिसार्ट चारों तरफ पक्की बाउंड्रीवाल से घिरा हुआ है। इस बाउंड्रीवाल को पहले भी वन्य प्राणियों की पेंटिंग से सजाई गई थी।

Exit mobile version