भालेराय मैदान में दशहरा उत्सव के दौरान जिस स्काई लिफ्टर मशीन से दुर्घटना हुई वह नगरपालिका चांपा का वाहन था। इस वाहन के संबंध में सामने आई नई जानकारी ने नगरपालिका के अफसरों की मनमानी और घोर लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है।स्काई लिफ्टर वाहन का फिटनेस तीन माह पहले ही खत्म हो गया था, वहीं वाहन का बीमा वर्ष 2023 में समाप्त हो चुका है। इसके बावजूद उस वाहन का उपयोग खतरों से भरे कार्यक्रम के लिए किया जा रहा था।
काल बनकर दौड़ रहें…. नगरपालिका के वाहन, जिस स्काई लिफ्टर से हुई दुर्घटना उसका फिटनेस और इंश्योरेंस नहीं
