मध्य प्रदेश के सबसे मशहूर सराफा बाजारों में शुमार रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट(Pushya Nakshatra Gold And Silver Rate Today) तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा बढ़ चांदी के रेट में देखने को मिल रही है। यह एक लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है। त्योहारों के पहले बढ़ते सोने और चांदी में आई इस बढ़त से सराफा व्यापारी भी हैरान हैं।त्योहारी सीजन में मूल्यवान धातु सोना-चांदी के भाव में राकेट के समान तेजी से सराफा में भूचाल आ गया है। सोना और चांदी के भाव ने अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। चांदी जहां एक लाख पार हो गई है, वहीं सोना 80 हजार के पार हो गया है। भाव में तूफानी तेजी किसी को भी समझ में नहीं आ रही है।