Site icon दो कदम आगे

सामूहिक अवकाश लेकर आन्दोलन पर रहेंगे आज शिक्षक

शहीद विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में सरकार को याद दिलायेंगे मोदी की गारंटी

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आज 24 अक्टूबर गुरुवार को सभी जिला मुख्यालयों में शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर धरना आंदोलन पर रहेंगे । विदित हो कि पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत शिक्षकों के संगठन द्वारा अपनी नियुक्ति तिथि से ही सेवा गणना करने एवं अन्य मांगों को लेकर पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री वित्तमंत्री एवं विभागीय उच्चाधिकारियों के नाम जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया था और कार्यवाही नहीं होने पर 24 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश लेकर धरना आंदोलन करने की सूचना दी गई थी। शासन की ओर से किसी भी प्रकार से पहल नहीं किए जाने पर आज शिक्षक एक दिवसीय धरना आंदोलन का कार्यक्रम निश्चित किए हैं आंदोलन के प्रांतीय संयोजक वीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत, संजय शर्मा एवं मनीष मिश्रा द्वारा प्रदेश के सभी एल बी संवर्ग शिक्षकों को इस आन्दोलन में शामिल होने की अपील की गई है वहीं रायगढ़ जिला के जिला संयोजक नेतराम साहू भोजराम पटेल सचिदानंद पटेल नोहर सिंह सिदार गुरुदेव राठौर सपना दुबे गायत्री ठाकुर बिनेश भगत द्वारा भी रायगढ़ जिला के समस्त एल बी संवर्ग के शिक्षकों को इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए आग्रह किया गया है जिससे उन्हें उनका हक मिल सके ।

Exit mobile version