Site icon दो कदम आगे

CM साय आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ! एक घंटा रहेंगे मंत्रालय में फिर ….

.

Raipur। सीएम साय आज अपने गृह ग्राम बगिया में हैं। सीएम कल मंगलवार को बस्‍तर प्राधिकरण की बैठक के लिए जशपुर गए थे। बैठक के बाद सीएम ने रात्रि विश्राम वहीं किया। आज स्‍थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सीएम दोपहर करीब एक बजे राजधानी लौटेंगे। मिली जानकारी के अनुसार सीएम का हेलीकाप्‍टर सीधे नवा रायपुर के पुलिस मुख्‍यालय में स्थित हेलीपैड पर लैंड करेगा। वहां से सीएम मंत्रालय जाएंगे। मुख्‍यमंत्री मंत्रालय से 2 बजकर 40 मिनट पर इंदिरा गांधी कृषि विश्‍वविद्यालय के लिए रवाना होंगे। वहां राष्‍ट्रीय किसान मेला में शामिल होने के बाद मुख्‍यमंत्री सीधे डंगनिया स्थित बिजली कंपनी के मुख्‍यालय पहुंचेंगे। जहां कंपनी में नव नियुक्‍त इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही मुख्‍यमंत्री पीएम सूर्यघर योजना की प्रचार समाग्री का विमोचन करेंगे। वहां से सीएम का काफिला 5 बजे रोहिणीपुरम पहुंचेगा, जहां वे विवेकानंद सभागार में क्षेत्रीय सांस्‍कृतिक माहोत्‍सव में शामिल होंगे। वहां से सीएम शाम 6 बजे सीएम हाउस पहुंच जाएंगे।

Exit mobile version