आइआरसीटीसी ने डुप्लीकेट रेल नीर की बोतल की सप्लाई का खतरा महसूस कर कुछ साल पहले हालमार्क की व्यवस्था लागू की थी। इसके मद्देनजर ही बिलासपुर के सिरगिट्टी स्थित प्लांट को बोतल की पैकिंग के दौरान ढक्कन व सील के ऊपर हालमार्किंग का आदेश दिया गया था।रेल नीर बाटल से हालमार्क गायब हो गया है। इसके बिना ही बिलासपुर, रायपुर समेत अन्य स्टेशनों में पानी की सप्लाई हो रही है। आइआरसीटीसी ने डुप्लीकेट रेल नीर की बोतल की सप्लाई का खतरा महसूस कर हालमार्क की व्यवस्था लागू की थी। यात्री हालमार्क न होने पर खरीदने से आपत्ति भी जता रहे हैं। रेलनीर में एक समस्या और आ रही है। 12 बोतलों की पैकिंग में दो से तीन बाटल में लीकेज आ रहा है। यह स्टाल व अन्य फूड यूनिट के लिए नुकसान है। इसकी शिकायत के बाद भी आइआरसीटीसी व्यवस्था सुधार नहीं कर रहा है।
रेल नीर से हालमार्क गायब, बाटल लीकेज से भी नुकसान
