Site icon दो कदम आगे

काम-धाम नहीं करने का ताना मारने से नाराज साले ने की थी जीजा की हत्या

यह घटना कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डिंगापुर बस्ती का है। महिला होमगार्ड सुकृत सिंह कंवर के पति शिव प्रसाद कंवर के साथ कोरबा के डिंगापुर बस्ती में रहती है।सोमवार की दरमियानी रात महिला सिपाही नाइट ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान आरोपित ने घर पर मौजूद शिव प्रसाद के गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया और फरार हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।होमगार्ड महिला आरक्षक के पति की हत्या के मामले में उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। काम-धाम नहीं करने व फालतू पड़े रहने का ताना मारने से साले ने कुल्हाड़ी से जीजा की हत्या कर दी और फरार हो गया था।

Exit mobile version