इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध का एक साल पूरा हो गया है। इस एक साल में हमास का लगभग सफाया करने के बाद अब इजरायल हिजबुल्ला की कमर तोड़ने में लगा है। ईरान और लेबनान के साथ जारी इजरायल की इस जंग का असर भारत में भी देखा जा रहा है।पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला बोला था, जिसका पलटवार आज तक जारी है। फिलिस्तीन और खासतौर पर गाजा पट्टी पर अब तक इजरायल का कहर जारी है।
Asaduddin Owaisi: ‘मोदी जी, आप नेतन्याहू को समझाओ और ये युद्ध रुकवा दो’, ओवैसी की पीएम मोदी से अपील
