Site icon दो कदम आगे

दिल्ली से पकड़ा गया बुकी गैंग का सरगना, छह गिरफ्तार,जेवरात बरामद

पूछताछ में लूट की रकम सोनू सोनी द्वारा महिला मित्र अंजनी एक्का को देने की पुष्टि पर उसे मोहाली पंजाब से पकड़ा गया। एसपी ने बताया कि बिहार के अंबा थाना क्षेत्र के महाबीरगंज निवासी राहुल मेहता व जमुआ निवासी विक्की सिंह को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया। ये दोनों पुलिस पकड़ में आने से बचने लगातार भाग रहे थे।बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में दो करोड़ 92 लाख रुपये की सशस्त्र लूट की घटना का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। घटना में शामिल बुकी गैंग के सरगना चैनपुर पलामू निवासी मोनू सोनी,उसके भाई सोनू सोनी, सोनू की महिला मित्र अंजनी एक्का, इनके मामा अरविंद सोनी सहित घटना में शामिल अंबा बिहार निवासी विक्की सिंह व राहुल मेहता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से सोना,चांदी,नकदी,पिस्टल सहित दो करोड़ 40 लाख रुपये का सामान बरामद कर लिया है। घटना में शामिल दो आरोपित फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version