Site icon दो कदम आगे

नवरात्रि में महामाया मंदिर सहित छत्‍तीसगढ़ के कई मंदिरों में घी से नहीं जलेगी मां की ज्योत, ये है बड़ी वजह

नकली घी को लेकर चल रहे विवाद का प्रभाव अब छत्तीसगढ़ के मंदिरों पर भी पड़ा है। इस बार नवरात्रि में कई प्रमुख मंदिरों ने घी के दिए जलाने पर रोक लगा दी है। आज से शुरू हो रहे नवरात्रि के लिए सभी मंदिरों और शक्तिपीठों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन घी विवाद के चलते पूजा के नियम और सख्त कर दिए गए हैं।नकली घी को लेकर देशभर में चल रहे विवाद का असर अब छत्तीसगढ़ के मंदिरों में भी देखा जा रहा है। आज से शुरू हो रहे नवरात्रि उत्सव के मद्देनजर कई मंदिरों ने घी के दिए जलाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य न केवल मंदिरों की पवित्रता को बनाए रखना है, बल्कि श्रद्धालुओं को भी शुद्धता के प्रति जागरूक करना है।

Exit mobile version