संजीवनी मार्ट में हर्बल चीजों की बिक्री होती है। जंगल से एकत्र जड़ी-बूटी से निर्मित औषधियों के अलावा यहां आंवला, जामुन व गिलोय जूस के अलावा अचार, कैंडी भी बिकते है, जिनकी खास डिमांड रहती है। छत्तीसगढ़ हर्बल के इन सामान को तैयार करने से लेकर सप्लाई का जिम्मा अलग-अलग जिले में दिया गया है।वनमंडल कार्यालय परिसर स्थित बिलासपुर संजीवनी मार्ट में नवरात्र पर्व का सबसे पसंदीदा फलाहार तीखुर का स्टाक पहुंच गया है। ग्राहक अब इसकी खरीदी करने लगे हैं। लेकिन, आप जानते हैं कि मार्ट में आसानी से उपलब्ध इस तीखुर को तैयार करने के पीछे स्वसहायता समूह की उन महिलाओं का अहम योगदान रहता है, जो तीखुर का कंद उपलब्ध होने के बाद प्रोसेसिंग में 10 दिन तक परिश्रम करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *