Site icon दो कदम आगे

कोरबा के जर्जर सोसायटी में अब खराब नहीं होगें अनाज, बनेंगे 153 भवन

जिला खाद्य विभाग ने जर्जर उचित मूल्य दुकानों कर सूची प्रशासन को सौंप दी है। निर्माण एजेंसी आरईएस को बनाया गया है। वर्षा काल के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। शहरी क्षेत्र में किराए से संचालित भवनों के लिए भी नए भवन के लिए प्रस्ताव मंगाया गया है, लेकिन भूमि के अभाव यह संभव नहीं हुआ है।जिले के जर्जर हो चुके उचित मूल्य दुकानों का अब जीर्णोद्धार होगा। वनांचल क्षेत्र में संचालित 153 दुकानों को इसके लिए चिन्हित किया गया है। प्रत्येक दुकान के लिए जिला खनिज न्यास मद से 12.30 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। नए भवनों के निर्माण से पर्याप्त राशन भंडारण की सुविधा होगी।

Exit mobile version