Site icon दो कदम आगे

होम वर्क करने नहीं लाई थी चौथी की छात्रा, टीचर ने दी 200 बार उठक-बैठक की सजा

इस स्कूल की शिक्षिका पद्मिनी चक्रवती ने गुरुवार को क्लास में होम वर्क की जांच कीं। इस दौरान छात्रा के कॉपी में होम वर्क को अधूरा देख कर शिक्षिका ने नाराजगी जताते हुए यह सजा सुनाई थी। उठक बैठक करने के दौरान ही पीड़ित छात्रा को चक्कर आने लगा।होम वर्क पूरा ना करने पर शिक्षिका ने चौथी कक्षा की छात्रा को 200 बार उठक बैठक करने की सजा दे दी। 70 बार उठक बैठक करने के बाद छात्रा की तबियत बिगड़ गई। स्कूल प्रबंधन ने छात्रा का उपचार कराने की जगह उसे वापस घर भेज दिया। मामला जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक में घोरडेगा गांव के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल का है।

Exit mobile version