स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पिछले दिनों सिम्स में बैठक ली। इस दौरान आवश्यकता के अनुसार सामानों की खरीदी के लिए बनाए गए प्रस्ताव को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखा गया। जब वे प्रस्ताव का अवलोकन कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें प्रस्ताव में आर्थिक अनियमितता करने की शंका हुई।सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) के पूर्व डीन के कार्यकाल में किए गए कार्यो की जांच होगी। आर्थिक गड़बड़ी होने से पहले ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मामले को पकड़ लिया। ऐसे में सिम्स के डीन और एमएस को हटाया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि इनके कार्यकाल में हुए कार्यों और खरीदी की जांच की जाए। उन्होंने आडिट टीम को डीन के पूरे कार्यकाल में की गई खरीदी के आधार पर आडिट करने करने कहा है। इधर सिम्स प्रबंधन स्तर पर भी जल्द ही जांच टीम बनाई जाएगी, जो जांच कर गड़बड़ी मिलने पर शासन स्तर पर कार्रवाई करेगी।