Site icon दो कदम आगे

KORBA CRIME NEWS :चाकू मार कर मां की हत्या करने वाले पुत्र को सश्रम आजीवन कारावास

मां के शराब पीने की लत और चरित्र पर संदेह व्यक्त कर पुत्र ने विवाद किया। विवाद बढ़ने पर पुत्र ने चाकू से हमलाकर मां की हत्या कर दी।सूचना पर पुलिस ने जांच उपरांत आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दूसरी घटना पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले पति को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश अश्वनी कुमार चतुर्वेदी ने सात वर्ष का सश्रम का कारावास की सजा सुनाई है।बस्ती में निवासरत मीरा उरांव के पति की मौत के बाद वह अपने दो बेटे के साथ रहती थी। बताया जा रहा हैं की बड़ा बेटा पास्को एक्ट के मामले में जेल में निरूद्ध होने पर छोटा बेटा मनोज घर पर था। वह, मां के शराब पीने की लत से काफी परेशान था। साथ ही उसे मां के चरित्र पर भी शक था। इसी बात को लेकर दोनों के मध्य कई बार विवाद भी होता था।

Exit mobile version