Site icon दो कदम आगे

World Lung Day Special: स्वच्छता की राह पर चला इंदौर, तो दूर होती गईं श्वास संबंधी बीमारियां

World Lung Day 2024: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की पहचान देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में है। इंदौर को इसके कई प्रत्यक्ष और परोक्ष लाभ हुए हैं। जैसे न केवल यहां की सड़कें साफ हुई हैं, बल्कि धूल-मिट्टी नहीं होने से श्वास के मरीज भी घट गए हैं। विश्व लंग दिवस पर आज पढ़िए इंदौर की सफलता की कहानी।फेफड़ों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और फेफड़ों की बेहतर देखभाल को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 25 सितंबर को विश्व फेफड़ा दिवस (World Lung Day) मनाया जाता है।

Exit mobile version