Site icon दो कदम आगे

Bank Holiday in September: 21, 22 और 23 सितंबर को बैंकों में छुट्टी, लेन-देन के ये विकल्प रहेंगे मौजूद

Bank Holiday in September: सितंबर में बैंकों में लगातार छुट्टियां हैं। पिछले हफ्ते की तीन लगातार छुट्टियों के बाद 20 सितंबर से 23 सितंबर तक एक बार फिर बैंक बंद रहने जा रहे हैं। इसके बाद 28 और 29 को भी बैंकों में छुट्टी है। 28 सितंबर को चौथा शनिवार है, तो 29 सितंबर को रविवार रहेगा।सितंबर माह से त्योहारों की शुरुआत हो गई है। त्योहारों का असर बैंकों की छुट्टियों पर भी पड़ता है। इस महीने की शुरुआत से पहले ही आरबीआई ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी थी।

Exit mobile version