Site icon दो कदम आगे

बिलासपुर के एकता कालोनी में बछड़े के ऊपर युवती ने चढ़ा दी कार, तीसरे दिन हुआ जुर्म दर्ज

इंटरनेट मीडिया पर सोमवार की शाम एक वीडियो वायरल होने लगा। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह स्कार्पियो के चालक ने अपनी गाड़ी रिवर्स की। इसी दौरान एक मवेशी वाहन के नीचे आ गया। ड्राइवर ने वाहन रोककर मवेशी को निकालने के बजाए कई बार आगे पीछे किया। वाहन में दबने के कारण मवेशी की मौत हो गई।

Exit mobile version