Site icon दो कदम आगे

iPhone 16 सीरीज का ऐसा क्रेज कि दिल्ली-मुंबई में एपल स्टोर के बाहर खरीदने के लिए लगी लाइन, देखें वीडियो

iPhone 16 Series Sale in India: टेक कंपनी एपल की आईफोन 16 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। सेल शुरू होने से पहले ही स्टोर के बाहर ग्राहकों की लंबी लाइन देखी गई।टेक कंपनी एपल की आईफोन 16 सीरीज की बिक्री आज (शुक्रवार) से भारत में शुरू हो गई है। कंपनी ने 9 सितंबर को अपने इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था।

Exit mobile version