Pager Blasts: लेबनान और सीरिया में एक घंटे तक पेजर में ब्लास्ट होते रहे। इन इलाकों में लोग मोबाइल के स्थान पर पेजर का इस्तेमाल करते हैं। शक की सुई इजरायल की तरफ है। हालांकि अभी इजरायल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अमेरिका ने अपना हाथ होने से इनकार किया है।स्थानीय समयानुसार शाम करीब पौने चार बजे धमाकों का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद अस्पतालों में चेहरे-आंख, हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों से खून बहते लोग पहुंचने लगे।
Mossad Pagers Blasts: मोसाद का एक और कारनामा… हिजबुल्ला ने ताइवान से खरीदे थे 5000 पेजर, खुफिया एजेंसी ने लगा दिए विस्फोटक, अब हुए लगातार धमाके
