17 अगस्त की सुबह 9 बजे वे घर आये और जबरन धमकाने लगे व गाली गलौज कर पैसा की मांग किए और धमकाकर चले गये। इसके बाद 20 अगस्त को ओंकार राठौर, सुभाष राठौर और शिवशंकर राठौर तीनों लोग पून: घर आये और जबरन घर अंदर घूसकर आशीष के दादा से पैसा वसूलने की बात कहते हुए पैसा नहीं देने अपने घर को पावर आफ अटर्नी लिखाने के लिए।जांजगीर- चांपा : पांच लाख का कर्ज देकर दस – दस लाख रूपये का चेक लेकर सूदखोरी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में दो सगे और एक चचेरा भाई शामिल है। मामला कोतवाली थाना का है।थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि ब्लाक कालोनी जांजगीर निवासी आशीष यादव पिता कृष्ण कुमार यादव से ओंकार राठौर, सुभाष राठौर और शिवशंकर राठौर उसके घर आकर उसके पिता कृष्ण कुमार यादव ने दस लाख रूपये उधार लिया है कहकर पैसे की मांग करते थे और धमकाते थे।