Site icon दो कदम आगे

Momos के दीवाने हैं तो संभल जाइये, यहां मोमोज खाने के बाद 5 लोग हुए अस्‍पताल में भर्ती

धमतरी शहर में मोमोज सेंटरों की बाढ़ है। शहर के रामबाग, मकई गार्डन, मेनोनाइट स्कूल रोड, अंबेडकर चौक से रुद्री रोड के बीच, रुद्री चौक समेत कई अन्य जगहों पर बाहर से आए लोगों द्वारा ठेला लगाकर मोमोज व चाइनीज पकौड़ा, सेंडविच, दाबेली आदि बनाकर बेच रहे हैं। इतना ही नहीं, इनमें से कई लोगों के पास लाइसेंस भी नहीं है। मोमोज खाने के बाद 10 से अधिक लोग बीमार हुए है। इनमें से पांच लोगों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं अन्य कई लोग भी अपने-अपने स्तर पर उपचार करा रहे हैं। शिकायत के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मोमोज दुकान से खाद्य सामग्री को जब्त किया। इसे जांच के लिए रायपुर भेजा जाएगा।

Exit mobile version