Site icon दो कदम आगे

Pakistan में मार्शल लॉ जैसे हालात, इमरान खान की पार्टी के 11 सांसद गिरफ्तार, खैबर पख्तूनख्वा के सीएम लापता

Pakistan News: डॉन अखबार ने पुलिस प्रवक्ता जवाद तकी के हवाले से बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता बैरिस्टर गोहर अली खान, शेर अफजल खान मारवात और वकील शोएब शाहीन को इस्लामाबाद पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया।पाकिस्तान में एक बार फिर अफता-तफरी की स्थिति है। सरकार ने बीती रात मार्शल लॉ जैसे सख्ति करते हुए बीती रात इमरान खान की पार्टी पीटीआई (PTI) के सांसदों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। अब तक कुल 11 सांसद गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Exit mobile version