दो कदम आगे

कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में विराजे गणपति बप्पा

रायगढ़ _ कैरियर एडूकोम एकेडमी रायपुर ( छ. ग. )के द्वारा संचालित कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज चिटकाकानी पोस्ट जुड़ा में 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश जी की स्थापना की गई। मुकेश अग्रवाल डायरेक्टर के निर्देशन में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी को लेकर धूमधाम से तैयारी किया गया । जिसमें आवश्यक पूजन सामग्री , कॉलेज परिसर की साफ-सफाई तथा सजावट भी बेहतरीन ढंग से छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ के द्वारा किए गए । भादो माह के शुक्ल पक्ष में चतुर्थी के दिन प्रातः काल से छात्र-छात्राओं ने विघ्न विनाशक , मंगलकर्ता गणपति जी की पूजा अर्चना के लिए भारी संख्या में उपस्थित हो कर अपने लिए सुख समृद्ध , खुशहाल जीवन और उज्जवल भविष्य की मनोकामना पूरा करने के लिए गणेश जी की वंदना आरती अपने अतः मनोभाव कर आशीर्वाद लिया । तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ । इस पावन अवसर पर सभी स्टाफ तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति रही तथा सभी का भरपूर सहयोग रहा ।

Exit mobile version