Site icon दो कदम आगे

श्री गणेश के विग्रह की स्थापना का शुभ मुहूर्त, आज न करें चंद्र दर्शन

मध्‍य प्रदेश में जबलपुर के ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ दुबे के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन आपने चंद्रमा के दर्शन कर लिए तो कलंक या गलत आरोप लग सकता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी को चंद्रमा दर्शन के कारण ही भगवान कृष्ण पर स्यमन्तक मणि चोरी करने का मिथ्या आरोप लगा था।आज श्री गणेश चतुर्थी है। आज श्रीगणेश का शुभागमन होगा। संस्कारधानी के सनातनी गृहों में बप्पा विराजमान होंगे। सार्वजनिक पंडालों में भी सजावट को तेजी से पूर्ण किया जाएगा। प्रारंभ में लघु विग्रह का पूजन किया जाएगा। इसके बाद विशालकाय श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जिनके दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ने लगेेंगे। श्रीसिद्ध गणेश गौरीघाट सहित अन्य मंदिरों में पूजन होगा।

Exit mobile version