Site icon दो कदम आगे

तंबाकू छोड़ रहे लोग, मददगार बन रहा नशा मुक्ति केंद्र, चार माह में 21 हुए तंबाकू मुक्त

प्रदेशभर में तंबाकू मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बिलासपुर जिला अस्पताल में तंबाकू नशा मुक्ति केन्द्र के माध्यम से लोगों को तंबाकू छोड़वाने का काम किया जा रहा है। जिन 21 ने तंबाकू छोड़ा है उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। तंबाकू व नशा छोड़ने वालों में मुख्य रूप से 12 साल के किशोर से लेकर 60 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं।33 साल के विनय साहू (बदला हुआ नाम) कहते हैं कि तंबाकू उत्पादों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसकी जानकारी मुझे तब हुई जब मुझे शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ी, जिसकी वजह से मुझे अस्पताल का लंबा बिल का भुगतान करना पड़ा, दूसरों से उधार लेकर मुझे इलाज करवाना पड़ा। इसी बीच किसी ने मुझे जिला अस्पताल स्थित तंबाकू नशा मुक्ति केन्द्र के बारे में जानकारी दी। वहां कुछ माह काउंसिलिंग के बाद ही यह एहसास हुआ की सारी बीमारी की जड़ तंबाकू है। तब से मैंने तंबाकू और नशा का सेवन छोड़ने और लोगों को इसे छोड़ने के लिए प्रेरित करने का प्रण लिया।

Exit mobile version