Site icon दो कदम आगे

Bahraich Wolf Attack: बहराइच में फिर बढ़ा भेड़ियों का आतंक, पांच साल की मासूम पर किया हमला

बहराइच जिले के ग्राम पंचायत पंडोहिया में सोमवार देर रात भेड़िये ने 5 साल की बच्ची अफसाना पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। यह भेड़िये का एक और हमला है, जिससे ग्रामीणों में भय बढ़ गया है।उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के आतंक ने लोगों को डरा कर रखा है। सोमवार को देर रात करीब 12 बजे एक बार फिर भेड़िये ने हमला किया। इस बार निशाना पांच साल की बच्ची है। ग्रामीण डर के साये में रह रहे हैं।

Exit mobile version