Site icon दो कदम आगे

साइबर ठगी का खेल: आठ माह में जिले के 15 सौ 48 लोगों ने गंवाए 11 करोड पांच लाख 42 हजार से अधिक

साइबर ठगी के मामले में बिलासपुर पुलिस ने कराए 1 करोड 63 लाख 44 हजार 549 रुपए कराए होल्ड, पुलिस अब हितग्राहियों को लौटाने की प्रक्रिया चल रही है। कुछ मामले न्यायालय में लंबित है, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद रकम पीड़ितो को न्यायालय के माध्यम से उनके अकाउंट में लौटाई जाएगी।साइबर ठगी के मामले कितनी तेजी से बढ़ रहे है इसका अंदाजा दर्ज अपराध के आंकडो को देख कर लगाया जा सकता है। महज 8 माह में साइबर ठगो ने 15 सौ 48 लोगो से 11 करोड से अधिक की ठगी की है। शिकायत के बाद पुलिस ने इन साइबर ठगो के चुंगल से अब तक डेढ़ करोड से अधिक रकम होल्ड करा चुकी है।

Exit mobile version