छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा बीएससी नर्सिंग की परीक्षा 14 7.2024 को आयोजित की गई थी तथा आज दिनांक 31 अगस्त 2024 को बीएससी नर्सिंग के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। सभी अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम व्यापम की वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in, एवम vypam.cgstate.gov.
in/result/result.html पर स्वयं का परीक्षा परिणाम प्रोफाइल में लॉगिन कर देख सकते हैं । जानकारी के मुताबिक परीक्षा में UR, ST, SC, OBC 15223 स्टूडेंट्स क्वालीफाई किए हैं l
