दो कदम आगे

भारत के अमीरों की सूची 2024 में छत्तीसगढ़ के 7 कारोबारी एक ही परिवार के 3 lहुरून इंडिया रिच लिस्ट मे हुवा खुलासा ।

हुरून इंडिया रिच रिपोर्ट के अनुसार प्रथम बार छत्तीसगढ़ के 7 अमीरों ने भारत के रईसों की सूची में अपनी जगह बनाई है ।
छत्तीसगढ़ में पहली और दूसरी सूची में एक ही परिवार के दो लोग हैं जो एबिस एक्सपोर्ट इंडिया के बहादुर अली और सुल्तान अली है और दोनों की संपत्ति बराबर है ।

तीसरे नंबर पर कमल किशोर शारदा जी हैं जिनकी कंपनी एनर्जी और मिनरल्स के क्षेत्र में काम करती है ।

चौथे नंबर पर बजरंग लाल अग्रवाल जी हैं जिनकी कंपनी गोदावरी पावर पावर सेक्टर में काम करती है

पांचवें नंबर पर हैं विनीता आशीष शरफ जी जिनकी कंपनी शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स है जो की फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में काम करती है ।

छठी और सातवें नंबर पर हैं नारायण प्रसाद अग्रवाल जी और हनुमान प्रसाद अग्रवाल जी जिनकी कंपनी गोदावरी पावर पावर सेक्टर में काम करती है ।

हुरून रिपोर्ट एक अग्रणी शोध लग्जरी प्रशासन एवं इवेंट समूह है जिसकी स्थापना 1998 में लंदन में हुई थी l हुरून रिपोर्ट, यूएसए , जापान, फ्रांस,भारत, चीन ,ऑस्ट्रेलिया ,कनाडा और लक्जमबर्ग में काम करती है । ये दुनिया भर के सबसे अमीर व्यक्तियों के मूल्यांकन के लिए मान्यता प्राप्त संस्था है l हुरून रिपोर्ट वैश्विक स्तर पर अमीरों की सूची का सबसे बड़ा सांकलक है l

Exit mobile version