अगर आप पीएफ अकाउंट में योगदान करते हैं, तो जॉब बदलने पर पूरी राशि निकालने से बचें। इसके बजाय पीएफ अकाउंट ट्रांसफर का विकल्प चुनें। इससे आपका फंड निरंतर बढ़ता रहेगा और आप भविष्य के लिए मोटी रकम जमा कर सकते हैं।नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए ईपीएफओ स्कीम (EPFO) रिटायरमेंट के बाद जीने का सहारा होती है। इससे मिलने वाली एकमुश्त राशि किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने देती है। ईपीएफओ धारक को हर महीने सैलरी का 12 फीसदी पीएम अकाउंट में जमा करना पड़ता है। कंपनी भी कर्मचारी जितना पीएम अकाउंट में जमा करती है।
PF Transfer: नौकरी बदलने पर पीएफ से ना निकालें रुपये, अकाउंट ट्रांसफर है अच्छा ऑप्शन
