Site icon दो कदम आगे

Apple Glowtime Event: IPhone 16 का इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को AI फीचर्स के साथ होगा लॉन्च

एपल ने IPhone 16 सीरीज के लॉन्च इवेंट की तारीख का खुलासा कर दिया है। यह इवेंट 9 सितंबर को कैलिफोर्निया के एपल पार्क में सुबह 10:00 बजे PT (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) आयोजित किया जाएगा। भारतीय यूजर्स एपल ग्लोटाइम इवेंट को रात 10:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। iPhone 16 सीरीज का पूरी दुनिया में लोग इंतजार कर रहे हैं। एपल ने अब खुलासा किया है कि यह किस डेट को इवेंट वाला है। एपल ने जानकारी दी है कि 9 सितंबर को भारत समेत पूरे विश्व में यूट्यूब को लॉन्च किया जाएगा।

Exit mobile version