Site icon दो कदम आगे

AYUSH NEET UG Counselling 2024:

AYUSH NEET UG 2024 Counselling schedule जारी –
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला हैl इसके जरिए BAMS, BHMS, BUMS, BNYS और BSMS कोर्स में दाखिले होंगे l
Ayush UG NEET counselling https://aaccc.gov.in/ पर जाकर करना होगा.

AYUSH NEET UG Counselling: आयुष काउंसलिंग कमेटी सीट मैट्रिक्स का वेरीफिकेशन 27-28 अगस्त को करेगी l आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है. आुयष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त को शुरू होगा और 2 सितंबर को दोपहर दो बजे तक चलेगा l आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग की सुविधा 29 अगस्त से 2 सितंबर को रात 11 बजकर 55 मिनट तक उपलब्ध रहेगी l
राउंड-1 काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन का रिजल्ट 5 सितंबर को जारी होगा l
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट https://aaccc.gov.in/ पर जाकर करना है.

आयुष नीट यूजी राउंड-1 काउंसलिंग में जिन्हें सीटें आवंटित होगी, उन्हें संबंधित संस्थान में 6 सितंबर से 11 सितंबर के बीच रिपोर्टिंग करनी होगी. AACCC/NCIS/NCH की तरफ से डेटा सत्यापन 12 और 13 सितंबर, 2024 को किया जाएगा.

राउंड-2 काउंसलिंग के लिए registration
18 सितंबर से AYUSH NEET UG राउंड-2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर से शुरू होंगे । काउंसलिंग कुल तीन राउंड में होगी । बता दें कि आयुष काउंसलिंग कमेटी सीट मैट्रिक्स का वेरीफिकेशन 27-28 अगस्त को करेगी। अधिक डिटेल्स के लिए उम्मीदवारों को आयुष काउंसलिंग कमेटी की वेबसाइट पर विजिट करना होगा ।

Exit mobile version