Site icon दो कदम आगे

Janmashtami 2024: जन्‍माष्‍टमी पर्व आज… श्रीकृष्‍ण की झांकी से लेकर पंचामृत तक का है विशेष महत्व

जन्‍माष्‍टमी पर श्रीकृष्ण की विशेष पूजा की जाती है। उन्हें माखन-मिश्री और लड्डूओं का भोग लगाया जाता है। साथ ही पंचामृत से अभिषेक भी किया जाता है। इस दिन श्रीकृष्ण के लिए बनाई गई झांकी से लेकर शंख ध्वनि तक का विशेष महत्व होता है। इसके बारे में आपको यहां बताते हैं।श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी आज देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। रात 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म के समय उनकी विशेष आरती की जाएगी। इस दौरान श्रीकृष्‍ण का विशेष श्रृंगार होगा और उन्हें झांकी में बैठाया जाएगा। जन्‍माष्‍टमी पर श्रीकृष्ण के लिए सजाई जाने वाली झांकी, शंख ध्वनि और पंचामृत का भी विशेष महत्व होता है।

Exit mobile version