Site icon दो कदम आगे

छत्तीसगढ़ में तोता पालने वालों को हो सकती है जेल:DFO ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, कहा- चिड़ियाघर में कराएं जमा; टोल-फ्री नंबर जारी

तोते पालने और पालने के लिए बेचने पर वन विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। एपीसीसीएफ (संरक्षण) ने सभी सीसीएफ, डीएफओ को पत्र भेजकर तोते बेचने वालों की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। ऐसे लोगों को तीन वर्ष की कैद हो सकती है।

एपीसीसीएफ ने कहा है कि कानूनन संरक्षित पाये तोतो और अन्य पक्षियों की रायपुर जिला तथा छत्तीसगढ़ के समस्त क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। जिस पर कार्यवाही न करने के कारण अंर्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय एवं स्थानीय संस्थाओं सहित पक्षी प्रेमियों में व्यापक रोष है। इस पर किसी भी स्थान में यदि तोतो एवं अन्य पक्षियों की जो वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 यथासंशोधित मई 2022 के अनुसूचि में है तथा जिसकी खरीदी एवं बिक्री, पालन पर कानूनन पूर्ण प्रतिबंध है। तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने तथा आम जनता तक यह सूचना जारी करें कि तोता एवं अन्य पक्षी घरों में पालना एवं खरीदी बिक्री वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है, जिसमें सजा का प्रावधान है. किन्तु आज दिनांक तक किसी भी एसीसीएफ डी एफ ओ ने संज्ञान नही लिया है। जो अत्यंत ही खेदजनक है।

अतः उपरोक्त संबंध में आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि प्रदेश में कानूनन संरक्षण पाये तोतो और अन्य पक्षियों एवं प्रतिबंधित वन्यजीव धड़ल्ले से बिक्री के विरूद्ध तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें, तथा ऐसे किसी अधिकारी का नाम एवं पदनाम मोबाईल नम्बर एवं टोल फ्री नम्बर-18002337000 (मुख्यालय स्तर) सहित जिसको पक्षियों एवं प्रतिबंधित वन्यजीव की अवैध खरीदी, बिक्री एवं पक्षी घर में पालने / रखने की सूचना दी जा सके, आम जनता को भी दे। इस संबंध में समय-समय पर वनमंडल / वृत्त स्तरीय उड़नदस्ता भी शहरों, अन्य स्थानों पर ऐसी गतिविधियों हेतु निगरानी कर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। प्रचार-प्रसार हेतु प्रेस विज्ञप्ति नमूना संलग्न है।

Exit mobile version