Lowest fees in India in Medical College .

तीन निजी मेडिकल कालेजों के MBBS व दो निजी मेडिकल कालेजों में संचालित स्नातकोत्तर (PG ) सीटों के फीस तय कर दिए गए हैं। फीस वर्ष-2024 से 2027 तक के लिए लागू होंगे।

प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति ( AFRC) के अधिकारियों ने तय के 3 मेडिकल कॉलेज की फीस
1-श्री बालाजी इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस मोवा,
2-रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस और रिसर्च सेंटर नवा रायपुर
3-अभिषेक आई मिश्रा मेमोरियल कॉलेज एंड रिसर्च, जुनवानी भिलाई

Fees प्रती वर्ष इस प्रकार हैं l
1) श्रीबालाजी में 8,02,700 रूपए।
2) रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस और रिसर्च सेंटर
7,45187 रूपए ।
3) अभिषेक आई मिश्रा मेमोरियल कॉलेज एंड रिसर्च जुनवानी भिलाई 7,45 ,187 रूपए ।

-PG Seat Fees –
1) रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) गोढ़ी में PG की क्लीनिकल सीटों के लिए 9,84,500 रूपए प्रति वर्ष छात्रों को फीस देने होंगे। वहीं Pre Clinical / Para Clinical के लिए प्रति वर्ष 7,92,000 लाख रुपये से 8,48,000 रुपए तक फीस तय हुई है।

2) श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस जुनवानी भिलाई में PG की क्लीनिकल सीटों के लिए 10,54,000 रूपए प्रति वर्ष छात्रों को फीस देने होंगे। इसी प्रकार Pre Clinical / Para Clinical के लिए प्रति वर्ष 8,48,200 रुपये फीस तय की गई है।
विनियामक समिति ने निजी मेडिकल कालेजों के निरीक्षण, जांच, पड़ोसी राज्यों में प्रचलित फीस की दर और छत्तीसगढ़ की स्थिति प्रति व्यक्ति औसत आय आदि तथ्यों को देखते हुए बैठक कर फीस तय की गई है।

फीस विनियामक समिति के अधिकारियों ने कहा है कि medical courses के लिए अंतरिम तय फीस में सभी सुविधाएं शामिल हैं। संस्थानों को निर्देशित Uniform ,
ID Card,
Library,
College Functions ,
Sports,
NSS.
Medical College तय फीस राशि से अधिक की वसूली हुई तो निजी मेडिकल कालेजों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *