Site icon दो कदम आगे

छत्‍तीसगढ़ के अस्‍पतालों की सुरक्षा पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री का बड़ा फैसला, अब पूर्व सैनिकों के भरोसे होगी सिक्योरिटी

कोलकाता दुष्‍कर्म और हत्‍या की घटना के बाद छत्‍तीसगढ़ स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सुबह सात बजे अस्‍पताल पहुंचे और वहां आपात चिकित्सा कक्ष के बाहर बैठे मरीजों से उनका हाल-चाल जाना और कैंटीन में साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था बढ़ाने के लिए कहा। साथ ही हॉस्टल परिसर में सफाई के साथ अंधेरे वाले क्षेत्रों में लाइट लगाने के भी निर्देश दिए। छत्‍तीसगढ़ के अस्पतालों में सुरक्षा को डोज दिया गया है। इसके तहत सभी मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ ही मरीजों की सुरक्षा का जिम्मा हथियारबंद पूर्व सैनिकों को दिया जाएगा। गुरुवार सुबह 7 बजे आंबेडकर अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी देते हुए सुरक्षा चाक चौबंद-बनाने का आश्वासन दिया।

Exit mobile version