Site icon दो कदम आगे

बीएड प्रवेश: परीक्षा के 50 दिन बाद भी रिजल्ट का पता नहीं

व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) प्री बीएड-डीएलएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कर परिणाम जारी करना भूल गया है। परीक्षा के 50 दिन बाद भी रिजल्ट का कुछ भी पता नहीं चल रहा। बिलासपुर में प्रशिक्षार्थी प्रतीक्षा कर रहे हैं, यही हाल प्रदेशभर में है। रिजल्ट में देरी के कारण काउंसिलिंग में विलंब होगा और 210 दिनों की कक्षाएं संभव नहीं होगा।व्यापम ने इस साल प्रदेशभर में 30 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित किया था। न्यायधानी में भी दोनों पालियों में परीक्षा हुई थी। 32,035 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 93 केंद्रों में 19758 परीक्षार्थियों ने पर्चा हल किया था, जबकि 12,277 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध 20 शिक्षा महाविद्यालयों के लगभग 2,000 सीटों में प्रवेश का सपना देख रहे परीक्षार्थी लगातार व्यापम की वेबसाइट पर टकटकी लगाए बैठे हैं। आखिर कब रिजल्ट आएगा।

Exit mobile version