केंद्र सरकार नर्सिंग की महत्ता को समझते हुए देश के समस्त राज्यों के समस्त जिलों में नर्सिंग के विभिन्न पाठ्यक्रम खोलने के लिए प्रयत्न है। कोरोना कल में लोगों ने नर्सिंग की आवश्यकता को समझा है।
नर्सिंग एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा पेशा है जो मरीजों की देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नर्सिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षित पेशेवरों को नर्स कहा जाता है, जो मरीजों की देखभाल, दवाओं का प्रबंधन, और स्वास्थ्य शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं।
नर्सिंग के क्षेत्र में प्लेसमेंट के अवसर विभिन्न स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में उपलब्ध हैं, जिनमें शामिल हैं:
- अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र
- नर्सिंग होम और देखभाल केंद्र
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
- स्कूल और कॉलेज
- स्वास्थ्य विभाग और सरकारी संगठन
नर्सिंग की आवश्यकता विभिन्न क्षेत्रों में है, जिनमें शामिल हैं:
- मरीजों की देखभाल और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना
- स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेना
- स्वास्थ्य अनुसंधान और नीति निर्धारण में योगदान करना
- स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन और प्रशासन में भाग लेना
- आपातकालीन और तीव्र देखभाल सेवाएं प्रदान करना
नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए, आपको नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करना होगा, जैसे कि एमएससी , बीएससी , जीएनएम, एएनएम, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग आदि। इसके अलावा, आपको विदेश मे नौकरी करने हेतु नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा पंजीकृत होना आवश्यक है। भारतीय न्यूज़ के द्वारा एक सर्वे किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रमुख नर्सिंग कॉलेजेस जो इंडियन नर्सिंग काउंसिल के मापदंडों पर खड़े उतरे हैं, जहां बच्चों का रुझान एडमिशन ने सबसे प्रथम रहता है उसकी जानकारी निम्न अनुसार है ।

ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग छत्तीसगढ़ का पहला निजी नर्सिंग कॉलेज है जो अभनपुर स्थित जिला रायपुर में है ।वर्तमान में कॉलेज में बीएससी नर्सिंग 60 seat, जीएनएम नर्सिंग 60 seat ,पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग 40 seat एवं एमएससी नर्सिंग
Med Sur 15 seat
Pedia 7 seat
Community Health 7 seat
OBG 7 seat Child Health 10 seat के साथ नर्सिंग कोर्सेज का संचालन किया जा रहा है ।संस्था में INC के अनुरूप बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्चर ,लैब ,लाइब्रेरी ,खेल का मैदान एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध है जैसे स्मार्ट क्लास रूम है।संस्था अपने नर्सिंग छात्र एवं छात्राओं को क्लीनिकल प्रशिक्षण हेतु डॉ .भीमराव मेमोरियल मेडिकल हॉस्पिटल रायपुर एवं CHC-PHC अभनपुर एवं मानकचोरी भेजते है l GNM 3rd year एवं BSc 4th year के ति
छात्र व छात्राओं को 6 महीने के लिए इंटर्नशिप ट्रेंनिंग हैदराबाद में कराई जाती है।
अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दुर्ग
कुल 7.5 एकड़ के परिसर में स्थित नर्सिंग महाविद्यालय है जिसमें एनाटामी फिजियोलॉजी, बेसिक, नर्सिंग लैब, इंटरनेट कनेक्शन युक्त लाईब्रेरी, सेमीनार हाल, छात्र-छात्राओं हेतु पृथक-पृथक छात्रावास, महाविद्यालय परिसर में बैंक व एटीएम. सुविधा उपलब्ध है। छ.ग. शासन द्वारा अनु.जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रायोगिक कार्य हेतु महावि़द्यालय कुल 2000 बिस्तरयुक्त चिकित्सालय पं. जे.एल.एन. हॉस्पीटल सेक्टर-9 भिलाई , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, उपस्वास्थ्य केंद्र नगपुरा इत्यादि है। नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु उच्च शिक्षित स्टाफ की सुविधा है। परिवहन हेतु स्वयं की बस एवं सर्वसुविधायुक्त छात्रावास महाविद्यालय परिसर में ही उपलब्ध है। बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम की 90 सीटें है। यदि आप कक्षा बारहवीं अध्ययनरत विद्यार्थी है तो इस कॉलेज के विभिन्न नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर आप अपना स्वर्णिंम भविष्य बना सकते हैं।
सांदीपनी एकेडमी पेंड्री मस्तूरी, जिला बिलासपुर स्वयं के कैंपस में 2010 से शिक्षा के क्षेत्र में संचालित है।
महाविद्यालय में BSc नर्सिंग में 100 seat, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग 40 Seat एवं एम. एस. सी. नर्सिंग कोर्स 35 seat का संचालन किया जा रहा है l
संस्था में लगभग नर्सिंग कोर्स में 450 विद्यार्थी अध्ययनरत है। प्रत्येक वर्ष यहां की सीटें फुल हो जाती हैं क्योंकि यहां पढ़ाई की गुणवत्ता के साथ विद्यार्थियों के प्लेसमेंट में विशेष ध्यान रखा जाता है। छात्रों को कैरियर की सफलता के लिए तैयार करना, शैक्षणिक और क्लिनिकल प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्हें समुदाय की भलाई के लिए समाज में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित करने के लिए तैयार करना है।यहां पर प्रवेश शासन द्वारा आयोजित ऑनलाइन काउंसलिंग से ही होता है।
संस्था अपने नर्सिंग के विद्यार्थियों को आवश्यकतानुसार बिलासपुर के सिम्स 650 बेड,डिस्ट्रिक्ट 200 बेड, CHC 30 बेड, मेंटल हॉस्पिटल 200 बेड के शासकीय हॉस्पिटल में क्लिनिकल प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराती है। जिससे छात्र-छात्राओं को बेहतर तरीके से नर्सिंग ट्रेनिंग को सीखने और समझने में मदद मिल सकेl
आयुष कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग लाल खदान रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बिलासपुर छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए उत्कृष्ट संस्था।
वर्तमान में बीएससी नर्सिंग जीएनएम नर्सिंग पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग सभी विषयों पर संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षारत्तियों को जिला चिकित्सालय के साथ बिलासपुर मेडिकल कॉलेज एवं निजी चिकित्सालय एवं सीएससी पीएससी में क्लीनिकल प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त होती है शासकीय छात्रवृत्ति के अलावा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को वार्षिक संस्थान अंतर्गत कमला छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है
रिलायंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, लिमतरा, धमतरी (छ.ग.) वर्ष 2012 से प्रारंभ हुआ है !
महाविद्यालय में 60 सीट बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्क्रम संचालित है !
नर्सिंग विद्यार्थियों को क्लिनिकल प्रशिक्षण
जिला चिकित्सालय धमतरी
CHC PHC
एवं मेंटल क्लिनिकल के लिए रांची भेजा जाता है !
करियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग रायगढ़ छत्तीसगढ़ की स्थापना 2015 में हुई थी
वर्तमान में कॉलेज में BSc नर्सिंग 60 seats, GNM 25 seats एवं MSc नर्सिंग इन
मेडिकल सर्जिकल 5 पेडियाट्रिक 5 और
कम्युनिटी नर्सिंग 2 सीट
के साथ नर्सिंग कोर्स का संचालन किया जा रहा है l
संस्था अपने नर्सिंग छात्र एवम छात्राओं को क्लीनिकल ट्रेनिंग हेतु
1) गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रायगढ़
2) डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रायगढ़
3) CHC – PHC loing – pussore
4) एक्स्ट्रा क्लीनिकल ट्रेनिंग हेतु GNM एवं BSc के छात्र एवं छात्राओं को RIMPAS रांची भी भेजती है ।
V M College of Nursing, Bishrampur, District- Surajpur (C.G.) की स्थापना 2014 में हुई थी।
संस्था में बीएससी नर्सिंग 60 seats एवं जीएनएम नर्सिंग 30 seats का संचालन किया जा रहा है। संस्था अपने नर्सिंग छात्राओं को विभिन्न हॉस्पिटल में क्लीनिकल ट्रेनिंग के लिए भेजती है
1) Govt District
Hospital Surajpur
2) Govt Medical
College Hospital, Ambikapur
3) Secl Hospital, Bishrampur
वी केयर नर्सिंग कॉलेज, अम्बिकापुर सरगुजा सभाग का एकमात्र ISO सर्टिफाइड कॉलेज जो विगत 12 वर्षों से सचालित इंडियन एवं स्टेट नर्सिंग कॉउसिल के मानको पर खरा श्रेष्ठतम महाविद्यालय है।
क्लीनिकल प्रशिक्षण शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अम्बिकापुर एव सरगुजा संभाग के समस्त शासकीय CHC & PHC
एडवास क्लीनिकल प्रशिक्षण हेतु जीवन ज्योती हॉस्पिटल, अम्बिकापुर, संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अम्बिकापुर, रिनपास हॉस्पिटल रॉची
कानफ्लुयंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, राजनांदगांव 2 एकड़ के परिसर में स्थित है
जिसमें INC के अनुरूप समस्त सुविधा उपलब्ध है। महाविद्यालय में बी.एस.सी. नर्सिंग पाठयक्रम संचालित है। छ.ग. शासन द्वारा अनु.जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रायोगिक कार्य हेतु महावि़द्यालय कुल 500 बिस्तरयुक्त चिकित्सालय भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल राजनांदगांव , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घूमका , उपस्वास्थ्य केंद्र डुमरडीहखुर्द एवं सेंट्रल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज राजनांदगांव मे दिया जाता है। परिवहन हेतु स्वयं की बस है।
सांदीपनी एकेडमी अछोटी *मुरमुंदा, जिला दुर्ग
सांदीपनी एकेडमी अछोटी *मुरमुंदा, जिला दुर्ग में स्वयं के कैंपस में गांवों के लोगों का शैक्षणिक स्तर सुधारने और उन्हें रोजगार उन्मुखी बनाने के उद्देश्य से 2012 से शिक्षा के क्षेत्र में संचालित है। महाविद्यालय में नर्सिंग का विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित है। BSc नर्सिंग में 40 seat, GNM 40 seat को इसी सत्र से बीएससी नर्सिंग में अपग्रेड किया गया है , जीएनएम कर चुके विद्यार्थियों के डिग्री के लिए पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं एम एस सी नर्सिंग कोर्स का संचालन किया जा रहा है l
संस्था में लगभग नर्सिंग कोर्स में 300 विद्यार्थी अध्ययनरत है। प्रत्येक वर्ष यहां की सीटें फुल हो जाती हैं क्योंकि यहां पढ़ाई की गुणवत्ता के साथ विद्यार्थियों के प्लेसमेंट में विशेष ध्यान रखा जाता है। यहां पर प्रवेश शासन द्वारा आयोजित ऑनलाइन काउंसलिंग से ही होता है।
संस्था अपने नर्सिंग के विद्यार्थियों को रायपुर के मेकाहारा 1200 बेड के शासकीय हॉस्पिटल में क्लिनिकल प्रशिक्षण करती है।
INC के नियम के अनुरूप कराया के भवन मे संचालित नर्सिंग निम्न अनुसार है ।
वैसे नर्सिंग कॉलेजेस जिनके स्वयं का भवन नहीं है परंतु वह नर्सिंग कॉलेज का संचालन बहुत अच्छे से कर रहे हैं और शीघ्र ही अपने भवन में स्थानांतरित भी हो जायेंगे।
सीजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग बिलासपुर की स्थापना 2010 में हुई थी।
वर्तमान में संस्था में बीएससी नर्सिंग 60 seats, जीएनएम नर्सिंग 30 seats एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग 40 seats का संचालन किया जा रहा है। संस्था का स्वयं का भवन ,गर्ल्स हॉस्टल, बॉयज हॉस्टल ,कैफेटेरिया, प्लेग्राउंड कानन पैनडारी बिलासपुर के पास स्थापित किया जा रहा है और
शीघ्र अपने नवीन भाव में स्थापित हो जाएगी ।
संस्था क्लीनिकल ट्रेनिंग हेतु शासकीय CIMS हॉस्पिटल बिलासपुर एवं शासकीय मेंटल हॉस्पिटल सेंदरी बिलासपुर में भेजती है। प्राइवेट हॉस्पिटल की श्रृंखला में संस्था 100 bed ELITE हॉस्पिटल 50 bed New Vandanae, 50 Bed Maa Mangala एवम , 60 bed Swami हॉस्पिट मे भेजते है।
CHC – PHC बिल्हा, कोटा एवम बोर्डसारा भेजते हैं ।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं
9826828707,
9827493263
श्री नारायण नर्सिंग इंस्टीट्यूट रायपुर की स्थापना 2019 में हुई थी l
संस्था में बीएससी नर्सिंग 100 seats एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग 60 seats कोर्स का संचालन किया जा रहा है । संस्था क्लीनिकल ट्रेनिंग हेतु श्री नारायण हॉस्पिटल देवेंद्र नगर रायपुर एवं शासकीय भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल रायपुर में भेजती है। संस्था के पास छात्राओं के लिए तकरीबन 200 बिस्तर का हॉस्टल उपलब्ध है l संस्था इंडियन नर्सिंग काउंसिल के द्वारा बनाए गए सभी नियमों को पालन करने हेतु वचनबद्ध है l मेंटल पोस्टिंग हेतु विद्यार्थियों को Govt. RIMPAS रांची भी भेजा जाता है l रायपुर में नर्सिंग करने के लिए बच्चों की पहली पसंद श्री नारायण नर्सिंग इंस्टीट्यूट है।अधिक जानकारी के लिए पेरेंट्स एवम विद्यार्थी निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते है
7974799559,
9165920340