छत्तीसगढ़ नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल (cgnrc) द्वारा 41 वी (GNM) जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी की परीक्षा की तिथि घोषित ।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 83 GNM सेंटर्स का संचालन किया जा रहा है l 41वीं GNM नर्सिंग की परीक्षा तिथि छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल के द्वारा घोषित कर दी गई है।
GNM 1st Year परीक्षा 23 Sep से 30 Sep. GNM 2 nd Year परीक्षा 24 Sep से 1Oct .एवम
GNM 3 rd Year परीक्षा 23 Sep से 25 Sep
के बीच में होगी ।
परीक्षा सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक( 3 घंटे की) रखी गई है । स्टेट नर्सिंग काउंसिल ने अपने नोटिफिकेशन में जारी किया है की आवश्यकता पड़ने पर एग्जाम की तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है । विद्यार्थियों से निवेदन है समय-समय पर www.cgnrc.org का अवलोकन करते रहें ।


