Site icon दो कदम आगे

कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में संपन्न हुआ राष्ट्रीय रैगिंग विरोधी सप्ताहरायगढ़

नित प्रतिदिन अपने विविध गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग चिटकाकानी जिला – रायगढ़ में राष्ट्रीय रैगिंग विरोधी सप्ताह का आयोजन 12 से 18 अगस्त 2024 के बीच आयोजन किया गया I मुकेश अग्रवाल (चेयरमेन ) कैरियर एडूकोम एकेडमी मुख्यालय रायपुर के अनुशंसा पर कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों और स्टाफ के बीच जोर-शोर से तैयारी शुरू होने लगे। कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के उपप्राचार्य ईश्वर नाग व उनके टीम के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने के पश्चात छात्र-छात्राओं के द्वारा एक लघु नाटक प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने जूनियर विद्यार्थियों पर सीनियर विद्यार्थियों के द्वारा होने वाले रैगिंग के बारे में बहुत ही सरल एवं सारगर्भित कारनामों से मंचन किया। इस दौरान प्रशांत राव आहेर निरीक्षक व संजय कुमार तिवारी प्रधान आरक्षक थाना चक्रधर नगर रायगढ़ की भी उपस्थिति रही । आदरणीय प्रशांत सर के सारगर्भित उद्बोधन में नेशनल एंटी रैगिंग विक के बारे में बताते हुए जूनियर विद्यार्थियों पर होने वाले रैगिंग जैसे आपराधिक मामला को विभिन्न उदाहरण के माध्यम से बात रखें। वर्तमान में हो रहे आपराधिक घटनाओं जैसे की चोरी, डकैती, लूटपाट ऑनलाइन के माध्यम से अपरिचित व्यक्तियों से दोस्ती न करने हेतु समझाइए। ईश्वर नाग उपप्राचार्य नर्सिंग कॉलेज में पीपीटी के माध्यम से बच्चों को रैगिंग विरोधी महत्वपूर्ण जानकारी दिए । वही कार्यक्रम का नेतृत्व व संचालन कर रहे सरल , सहज एवं विद्यार्थियों से सदैव स्नेह भाव रखने वाले सहायक प्राध्यापक प्रवीण साहू ने भी विद्यार्थियों को समापन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय रैगिंग विरोधी सप्ताह के संबंध में अपने कॉलेज दोनों को याद करते हुए संबंधित विषय पर अपने विचार व्यक्त किए तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद प्रकट किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नर्सिंग कॉलेज के समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग रहा ।

Exit mobile version