Site icon दो कदम आगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्त से छत्तीसगढ़ के दौरे पर, नक्सलवाद के विरुद्ध सात राज्यों के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के समय केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद तीन साल में नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा। राज्‍य में आठ महीने में 146 नक्सलियों को मार गिराया है।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे। 23 अगस्त की शाम यहां पहुंचने के बाद वे 24 अगस्त को नक्सल प्रभावित सात राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के डीजी के साथ नक्सलवाद को लेकर बैठक करेंगे। 25 अगस्त को सहकारिता विभाग की बैठक लेने के बाद उनका प्रदेश दौरा खत्म होगा।

Exit mobile version