ग्वालियर के ज्योतिषाचार्य सुनील चौपड़ा के अनुसार रक्षाबंधन में राखी बांधने से पहले भद्रा काल पर जरूर विचार किया जाता है। उनके अनुसार रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए सबसे अच्छा समय दोपहर डेढ़ बजे से रात के नौ बजकर आठ मिनिट तक है।श्रावण मास की पूर्णिमा पर सोमवार को भाई-बहन का पावन पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा। ज्योतिष विद्वानों के मतानुसार भद्रा का वास पाताल लोक में हैं। इसलिए इसका अधिक प्रभाव नहीं रहेगा। इसके बाद भी भद्रा की समाप्ति के बाद बहनों को भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधने की सलाह दी गई है।