Site icon दो कदम आगे

मृत व्यक्ति के नाम लोन निकालकर हजम कर ली राशि, रामचरण बन बलराम ने खेला खेल

\मृत व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर एवं कूटरचित दस्तावेजों से ऋण आहरित कर गबन के आरोप पर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। कुल तीन आरोपित हुए गिरफ्तार अन्य की हो रह तलाश…जमीन मालीक बेटे को 2008 में हुए फर्जीवाडे को पता 2019 में चला..उदयपुर थाना के ग्राम खुटिया निवासी रामअवतार की पैतृक सम्पत्ति गांव में ही है। जिस पर वह कृषि कार्य करता है। आवेदक को वर्ष 2019-20 में जमीन सम्बन्धी दस्तावेज बी-वन निकालने के दौरान अपने पैतृक जमीन में पिता रामचरण के नाम से कुल दो लाख 18 हजार रुपये का केसीसी लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा लखनपुर के होने की जानकारी मिली।

Exit mobile version