IPL के ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के बीच तकरार देखने को मिली है। फ्रेंचाइजी की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने मां की है कि पीबीकेएस के सह-मालिक मोहित बर्मन को शेयर बेचने से रोका जाए। बर्मन के पास 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले ही फ्रेंचाइजी के शेयर होल्डर के बीच अनबन शुरू हो हो गई है और अब यह सार्वजनिक तौर पर देखते को भी मिल रही है। इसी के चलते PBKS की शेयर होल्डर प्रीति जिंटा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गई हैं।