कोयला परिवहन घोटाले में आरोपितों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने चार राज्यों में 24 ठिकानों पर छापेमारी की। रायपुर जेल में बंद आइएएस समीर विश्नोई, आइएएस रानू साहू और पीसीएस अधिकारी सौम्या चौरसिया के रिश्तेदारों के घरों पर भी छापे मारे गए। दस्तावेज़, वाहन संबंधित कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं।कोयला परिवहन घोटाले के आरोपितों के यहां आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने शुक्रवार को चार राज्यों के 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई दोनों घोटालों के आरोप में रायपुर केंद्रीय जेल में बंद आइएएस समीर विश्नोई, आइएएस रानू साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रही पीसीएस अधिकारी सौम्या चौरसिया के रिश्तेदारों और उनसे जुड़े हुए लोगों यहां की गई।