भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हेंडल पर लिखा- ‘पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, हमारे प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन।’ अटल बिहारी वाजपेयी के किस्से आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी गिनती ऐसे नेताओं में होती है, जिनकी लोकप्रियता विरोधियों में भी कम नहीं थी।पूरा देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के सभी बड़े नेता राजधानी दिल्ली में अटल जी समाधि ‘सदैव अटल’ पर पहुंचे और श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।