Site icon दो कदम आगे

Jagdalpur News: नक्‍सलियों ने स्वतंत्रता दिवस से 48 घंटे पहले छात्र को मौत के घाट उतारा, एक सप्‍ताह पहले भाई की भी हत्‍या कर दी थी, हिड़मा के गांव में सुरक्षा बल का कैंप स्थापित करने से बौखलाए

आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से नक्‍सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, लेकिन नक्सलियों के कुत्सित इरादों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। सुरक्षा बलों ने जनवरी से लेकर अब तक बस्तर में 100 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों के हौसले बुलंद हैं। कुख्यात नक्सली हिड़मा के गांव में सुरक्षा बल का कैंप स्थापित किए जाने से बौखलाए नक्सलियों ने मंगलवार को स्कूली छात्र सोयम शंकर को मार दिया। इससे एक सप्ताह पहले इसी गांव में उसके भाई सोयम सीताराम को भी नक्सलियों ने मार डाला था। एक सप्ताह में एक ही परिवार में दो भाइयों को जान से मार डालने की घटना के बाद उनके पिता सोयम धुड़वा ने परिवार सहित गांव छोड़ दिया है। एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि की है।

Exit mobile version