Site icon दो कदम आगे

स्वतंत्रता दिवस पर छत्‍तीसगढ़ के इस इलाके में जमकर बरसेंगे बादल, पढ़िए IMD का लेटेस्‍ट वेदर अपडेट

आज देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दौरान मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है। स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर रायपुर में सुबह हल्‍के बादल छाए हुए हैं। रायपुर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में ध्‍वजारोहण से पहले मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि रायपुर में मौसम के सामान्‍य बने रहने की संभावना है। जबकि मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक सरगुजा संभाग में बारिश की गतिविधि बनी रहेगी तथा इस क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। बुधवार को प्रदेश भर में सर्वाधिक वर्षा पटना (जिला कोरिया) में 5 सेमी बारिश हुई।

Exit mobile version